बस स्टैंड मोगा पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले 2 युवक काबू

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 06:55 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली, जब गत 1-2 जून की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बस स्टैंड मोगा के बाथरूम वाली दीवार तथा टिकट काऊंटर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले व खालिस्तान का झंडा लगाने वाले दो युवकों को नांदेड़ महाराष्ट्र से काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जे ऐलनचेलियन ने बताया कि उक्त मामले में थाना सिटी साऊथ द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

PunjabKesari

मामले को गंभीरता से लेते हुए मोगा पुलिस ने एस.पी. (आई.) अजय राज सिंह, डी.एस.पी.डी. हरिन्द्र सिंह डोड तथा थाना सिटी मोगा के प्रभारी थानेदार दलजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा मामले की तकनीकी ढंग से जांच करते हुए उक्त मामले में दो युवकों दलजीत सिंह निवासी गांव चूहड़चक्क मोगा तथा प्रितपाल सिंह निवासी गांव घोलिया खुर्द को नामजद किया गया और उन्हें काबू करने के लिए विशेष टीमें लगाई गई, जिन्होंने दोनों कथित आरोपियों को नांदेड़ साहिब महाराष्ट्र से जा दबोचा। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों कथित आरोपी युवक एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, जो अमरीका बेसड है और ट्रांसपोर्ट कंपनी में ही उन्हें देश विरोधी तत्वों द्वारा अपने जाल में फंसाया गया और उन्हें विदेशी नंबरों से फोन पर संपर्क कर देश विरोधी ताकतों द्वारा पैसों का लालच देकर बस स्टैंड पर खालिस्तान पक्षीय नारे तथा झंडा फहराने का आदेश दिया गया और कहा गया कि तुमने कौम की सेवा करनी है। इस काम के लिए उन्हें विदेश में बैठे देश विरोधी व्यक्तियों द्वारा वैस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर द्वारा 80 हजार रुपए भेजे गए, जो उन्होंने आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर लिए और इसके बाद वह दोनों महाराष्ट्र चले गए। 

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कथित आरोपियों का गैंगस्टर अर्शदीप डाला तथा एस.एफ.जे. के गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ संबंधों की भी बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने नौजवानों को संदेश दिया कि पंजाब में अमन-शांति का माहौल बड़ी मुश्किल से बना है, इसे भंग न होने दें और वह विदेशी ताकतों जो देश में अमन-शांति को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं, उनके झांसे में न आएं। जिला पुलिस अधीक्षक ने अंत में बताया कि वह उक्त विदेशी नंबरों को खंगाल रहे हैं। जिनके द्वारा दोनों युवकों को फुसलाकर बस स्टैंड पर देश विरोधी नारे लिखवाए गए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें किसी गलत तत्व की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि जिले में अमन-शांति का माहौल बना रह सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News