सतलुज दरिया में बह कर पाकिस्तान पहुंचे 2 युवक, पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 05:05 PM (IST)

सिधवां बेट (चाहल): सिधवां बेट के नजदीकी गांवों के 2 युवकों के सतलुज नदी में बह कर पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार हरविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी शेरेवाल हाल निवासी परजियां बिहारीपुर और रतनपाल पुत्र महिंदर सिंह निवासी खैरा मुस्तरका थाना मेहतपुर जिनकी उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है। वह फिरोजपुर के गांव गजनीवाला के पास सतलुज दरिया में बह गए। उनके पाकिस्तानी पहुंचने पर पाक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।   

सूत्रों के अनुसार युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बी.एस.एफ. से बातचीत की गई और दोनों द्वारा जांच शुरू कर दी गई। इन युवकों की पाकिस्तान में गिरफ्तारी की खबर में सामने आने पर सुरक्षा एजेंसियां ​​भी सतर्क हो गई है। इस मामले को लेकर लुधियाना देहाती की पुलिस भी जांच में जुट गई है। गिरफ्तारी के बारे में पता लगने पर सब डिविजन जगराओं के डी.एस.पी. सतविंदर सिंह विरक और थाना सिंधवां बेट के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह गिल गांव परजियां बिहारीपुर पहुंचे जहां उन्होंने गिरफ्तार हरविंदर के परिवार के सदस्यों और गांव के बुजुर्गों से बातचीत कर जानकारी हासिल की।

PunjabKesari

गांव परजियां बिहारीपुर के सरपंच जसवीर सिंह जस्सा ने बताया कि उनके गांव का युवक 4 दिन पहले श्री हरमिंदर साहिब माथा टेकने की बात कहकर घर से गया था जिसकी पारिवारिक सदस्यों द्वारा तलाश की जा रही थी पर गत शाम उन्हें पता लगा कि उसे पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों को आज पाक रेंजर्स द्वारा बी.एस.एफ. के हवाले किया जा रहा है और शाम 5 बजे के करीब बी.एस.एफ. द्वारा थाना लखोके बहराम (फिरोजपुर) में युवकों को परिवार के हवाले किए जाने के बारे में बताया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News