2022 में पंजाब के लोग राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने का बना चुके हैं मन

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की देश समर्थकी सोच, लोग हितैषी, किसान समर्थकी नीतियां और पंजाब में जनता के मजबूत समर्थन के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सहित कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के दिग्गज नेता अपने साथियों सहित खुद आगे बढ़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मालवा क्षेत्र के इन सभी लोगों ने प्रांतीय भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में राज्य भाजपा हैडक्वाटर चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रोग्राम में भाजपा परिवार की मैंबरशिप हासिल की। इस मौके भाजपा के राज्य भाजपा के जनरल सचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, हरजीत सिंह ग्रेवाल आदि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः ई.टी.टी. टीचरों ने किया शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर का घेराव, रखी ये मांग

जीवन गुप्ता ने पार्टी में नए शामिल हुए सदस्यों को बधाई देते कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वाले नेताओं में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व राजनीतिक मामलों बारे कमेटी मैंबर और पूर्व संगठित सचिव और पूर्व वाइस चेयरमैन पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड चंडीगढ़ और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व मीडिया सलाहकार इकबाल सिंह चन्नी (लुधियाना), बहुजन समाज पार्टी के जनरल सचिव डा. मक्खन सिंह (संगरूर), पंजाबी रामदासिया भाईचारा और ए.बी.वी.पी. के पूर्व सचिव और लोकसभा संगरूर के पार्लियामेंट इंचार्ज एडवोकेट अमनप्रीत सिंह (संगरूर), भारतीय वाल्मीकि समाज पंजाब के प्रधान दिनेश परोचा (संगरूर), वाल्मीकि समाज पंजाब के मालवा जन्म प्रधान और पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के जिला पटियाला के उपप्रधान मुकेश कुमार राही (पटियाला), कांग्रेसी वर्कर भुपिन्दर सिंह सहोता (संगरूर), शिरोमणि अकाली दल के सीनियर वर्कर जगन राणा (संगरूर), सेवामुक्त सीनियर मैडीकल अफसर और बहुजन समाज पार्टी के सीनियर वर्कर डा. भगवान सिंह (संगरूर), सेवामुक्त एस.डी.ओ. बिजली विभाग और बसपा के संस्थापक विंग मैंबर और बसपा के साबका जिला प्रधान और संगरूर के जिला इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह खालसा (संगरूर), रविदासिया भाईचारा और बसपा आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन विंग मंडल संगरूर के सचिव हरविन्दर सिंह (संगरूर), एस.ओ.आई. अकाली दल के पूर्व मैंबर नारायण कुमार (संगरूर) और भारतीय जल सेना (नेवी) के पूर्व कमांडर सन्दीप सिंह (मोहाली) अपने साथियों सहित शामिल हुए हैं। अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब के लोग अब पंजाब में भी केंद्र सरकार की तरह एक मजबूत और लोग-हितैषी सरकार बनाने का मन बना चुके हैं और 2022 में भाजपा लोगों के सहयोग के साथ राज्यों में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News