नौसरबाज महिलाओं का गिरोह Active , ऐसे बना रही भोले-भाले लोगों को अपना शिकार

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 05:08 PM (IST)

समराला (गर्ग, बांगर): इलाके में कार सवार नौसरबाज महिलाओं का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। शुक्रवार सुबह इस गिरोह की महिलाएं डेयरी पर दूध लेने गई एक बुजुर्ग महिला के कान से बाली उड़ा ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं इस गैंग ने एक और बुजुर्ग महिला को लूटने की कोशिश की, लेकिन अपनी सूझबूझ के कारण वह बच गईं।

ये भी पढ़ें : पत्नी संग घर पहुंचे CM Mann, बेटी का रखा ये खूबसूरत नाम

पीड़ित अनिता रानी (65) रोज की तरह आज सुबह घर से चलकर पास की डेयरी से दूध लेने गई। जैसे ही वह डेयरी के पास पहुंची तो पीछे से आई सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठी महिलाओं ने उसे आवाज देकर रोक लिया। इस दौरान नौसरबाज महिलाओं ने कार में बैठे-बैठे ही खुद को रिश्तेदार बता पीड़ित महिला अनीता रानी से लिपट गईं और कुछ देर बाद कार लेकर वहां से फरार हो गईं।

ये भी पढ़ें : अंग्रेज़ी अख़बार का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के सरगना के साथ BJP में शामिल हुए शीतल अंगुराल की फोटो आई सामने

कुछ देर बाद जब अनिता रानी घर पहुंची तो देखा कि उसके कान से सोने की बाली गायब थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घटना स्थल पर लगे कैमरे भी देखे गए, जिसमें कार में सवार ये नौसरबाज महिलाएं घटना को अंजाम देती नजर आ रही हैं। इसके बाद दूसरी घटना में इन महिलाओं के गिरोह ने चंडीगढ़ रोड पर एक 70 साल की महिला को भी इसी तरह झांसा देकर ठगने की कोशिश की, लेकिन यह महिला अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर उनका शिकार बनने से बच गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News