लुधियाना में कोरोना का कहर, 21 नए मामले आए सामने
punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 05:37 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर रोज ज्यादा गिनती में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार को लुधियाना में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिस कारण शहर में दहशत का माहौल बरकरार है। इसके साथ जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 501 हो गई है।
बता दें कि लुधियाना में अब कोरोना के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है और बाहरी जिलों और राज्यों के 139 मरीज शहर में दाखिल हैं और 251 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घरों को लौट गए हैं। लुधियाना में बाहरी जिले और राज्यों के कोरोना से संबंधित 10 लोगों की मौत हो चुकी है।