लुधियाना से बड़ी खबर, 22 पुलिस कर्मचारियों को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना जिले में कोरोना कारण कोहराम मच गया है। जिले अंदर 24 घंटों दौरान पुलिस के 22 अफसरों और मुलाजिमों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इसके बाद लुधियाना पुलिस कमिशनर दफ़्तर में 3 दिनों के लिए हर तरह की पब्लिक मीटिंग को बंद कर दिया गया है, जबकि डिविजन नंबर -3 और 8 में बहुत ज़्यादा इमरजैंसी होने पर ही पब्लिक डिलिंग की जाएगी। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 2,566 कुल मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना कारण 61 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1,698 लोग कोरोना जैसी भयानक महामारी को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके इलावा जिले अंदर कोरोना के 807 सक्रिय मामले चल रहे हैं।

समराला (गर्ग): स्थानिक HDFC बैंक के एक मुलाजिम की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बैंक की ब्रांच अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। शहर में ताजा 5 और कोरोना पाजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें भगवानपुर रोड पर रहने वाले 2 पुलिस मुलाजिमों के इलावा अम्बेडकर कालोनी समराला की एक जनानी और हिम्मत नगर समराला की एक जनानी शामिल है। आज जो HDFC बैंक मुलाजिम कोरोना पाजीटिव आया है, वह भी भगवानपुर रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News