आवारा गायों के रख-रखाव के लिए 2.20 करोड़ रुपए की मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आवारा गायों की समस्या को दूर करने के लिये सभी जिलों के उपायुक्तों की देखरेख में चल रहे गऊशालाओं के प्रबंधन और रख-रखाव के लिए 2.20 करोड़ रुपए जारी करने के लिए मंजूरी दी है। 

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य भर में आवारा पशुओं की समस्या बढती जा रही है तथा इसे दूर करने के लिये मुख्यमंत्री ने 22 गऊशालाओं के लिए 10-10 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। यह राशि चारे की उचित सप्लाई और पशुओं के स्वास्थ्य को यकीनी बनाने के लिए इस्तेमाल की जायेगी। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग, स्थानीय निकाय और पशु पालन विभाग के साथ मिलकर आवारा पशुओं को इन गऊशालाओं में रखने के लिए प्रबंध करने के लिए कहा है। इस कदम से आवारा पशुओंं के कारण होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News