24 घंटे लाश को ही नींद से जगाती रही पत्नी ! इस कारण हुई थी पति की मौत....
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 05:07 AM (IST)

भटिंडा(पायल): गांव जस्सी पो वाली में एक महिला अपने पति की लाश को 24 घंटों तक नींद से ही जगाती रही, जो मानसिक तौर पर परेशान है। थाना कोटफत्ता के प्रभारी परविंद्र सिंह ने बताया कि गांव जस्सी पो वाली में 55 वर्षीय प्रवासी मजदूर राजू किराए पर रहता था।
उसकी पत्नी मानसिक तौर पर परेशान है। रविवार लगभग दोपहर के समय राजू को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। राजू की पत्नी समझ रही थी कि वह सो रहा है, इसलिए वह उसको लगातार जगाती रही लेकिन वह नहीं उठा। सोमवार को जब गांव का एक व्यक्ति घर गया तो उसको पता चला कि राजू की मौत हो चुकी है, जिसने सहारा जनसेवा भटिंडा को सूचित किया।
सहारा वर्कर मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि राजू की पत्नी अपने बारे या परिवार बारे कुछ बात नहीं कर सकती लेकिन राजू के साथियों से पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इसके कुछ रिश्तेदार हरियाणा में रहते है। उक्त को राजू की मौत बारे सूचना दी गई है जिनके आने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।