Punjab : दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:23 PM (IST)

मुकेरियां (नागला): मुकेरियां गुरदासपुर रोड पर बने आज प्रातः लगभग 9:50 पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक 24 वर्षीय युवक की रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बिना इधर-उधर देखे आराम से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। तभी नई दिल्ली से कटरा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. मलकीत सिंह व अन्य रेलवे पुलिस कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में पहुंचाया। रेलवे पुलिस के ए.एस.आई. मलकीत सिंह ने बताया कि शव की पहचान नवदीप सिंह उर्फ नवी पुत्र राजविंदर कुमार निवासी आदर्श नगर वार्ड नंबर 15 मुकेरियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की मानसिक दशा ठीक नहीं थी जिसके चलते पारिवारिक सदस्य अक्सर उसे ढूंढते रहते थे।