Video: गुरु नगरी में पहुंचे नवजोत सिद्धू ,मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 12:35 PM (IST)

अमृतसर(सुमित): पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जी.एस. टी.के खिलाफ विधायकों को साथ ले गुरु नगरी में जी.एस.टी.के खिलाफ आवाज बुलंद की।
सिद्धू शहर के सभी विधायकों सुनील दत्त, ओ. पी. सोनी, राजकुमार वेरका और इन्दरबीर सिंह समेत जी. एस. टी. खिलाफ धरने पर बैठे। इसके अलावा केंद्र की तरफ से पंजाब को एस. जी.एस. टी. की अदायगी न करने का भी जोरदार विरोध किया । इस मौके लोगों ने भी जीएसटी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि सिद्धू ने पहले ही 28% जीएसटी के फैसले को गलत बताया है।