अस्पताल की पार्किंग से व्हीकल चोरी करने वाले 3 काबू, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 04:28 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): व्हीकल चोरी मामलों में अकसर चर्चा में रहते स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मैडिकल अस्पताल की पार्किंग में से गाड़ियां चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी पर्ची काटने वाले की मिलीभगत से स्कूटी चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी प्रताप नगर, फरीदकोट ने शिकायत की थी कि वह जब अपने एक रिश्तेदार का पता लेने के लिए उक्त अस्पताल में गया तो उसने 10 रुपए की पर्ची नंबर 2191 कटवाकर स्कूटी पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह अस्पताल के वार्ड में से बाहर आया तो उसकी स्कूटी चोरी हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस के ध्यान में लाया कि उसके द्वारा जब पड़ताल की गई तो पता चला कि गुरप्रीत सिंह गौरी पुत्र बिंदरजीत सिंह वासी फरीदकोट ने गुरप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह व असीस आरान वासी फिरोजपुर से मिलीभगत करके स्कूटी चोरी की है। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में सहायक थानेदार चरनजीत सिंह ने बताया कि इन आरोपियों से शिकायतकर्ता की चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News