अपनी रिश्तेदार को अवैध संबंधों से रोकने पर हुई थी हत्या, गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 11:55 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): अपनी रिश्तेदार को अवैध संबंधों से रोकने पर गोलियां मारी युवक की हत्या करने के मामले में थाना गेट हकीमा की पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल व मोटरसाइकिल भी रिकवर किया गया है। आरोपियों में चंदन निवासी वड्डा हरिपुरा, रवि कुमार निवासी छोटा हरीपुरा व हत्यारोपियों को पनाह देने वाला हरविंद्र सिंह व हनसा शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा आज ए.सी.पी. सैंट्रल प्रवेश चोपड़ा व थाना गेट हकीमा के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 7 जून को रात्रि 10:00 बजे के करीब शंभू व उसके भाई चंदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज नाम के युवक को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी शंभू व चंदन मरने वाले सूरज की रिश्तेदार रैनू के साथ अवैध संबंध थे और वह इन्हें रोका करता था, मगर रैनू उसकी बात नहीं सुनती थी और उसने अपने प्रेमियों को सूरज की हत्या के लिए उकसाया था। वारदात के बाद रैनू वह एक आरोपी मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मुख्यारोपी अभी फरार चल रहे थे, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी चंदन के विरोध 10 के आपराधिक मामले दर्ज हैं।


चंदन पर दर्ज मामले

  •     थाना गेट हकीमा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  •   थाना इस्लामाबाद में दहेज प्रताडऩा में एन.डी.पी.एस. एक्ट का मामला दर्ज।
  •   थाना इस्लामाबाद में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  •  थाना इस्लामाबाद में आम्र्ज एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  •  थाना इस्लामाबाद में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  •    थाना इस्लामाबाद में हत्या प्रयास व आम्र्ज एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  •  थाना कैंटोनमेंट में चोरी व आम्र्ज एक्ट के अधीन मामला दर्ज
  •    थाना इस्लामाबाद में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज।
  • थाना गेट हकीमा में जबरी घर में दाखिल हो मारपीट करने व एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार किए गए आरोपी रवि कुमार व हरविंद्र सिंह हनसा के विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और इन से गहन पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News