पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, हाथ लगी 1 करोड़ से ज्यादा की हैरोइन

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 12:23 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 265 ग्राम हेरोइन के साथ 3 कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कार्यालय फिरोजपुर के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर, सदर फिरोजपुर और थाना तलवंडी भाई में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ साढ़े 32 लाख रुपए बताई जाती है।

डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर श्री सुरेंद्र बंसल ने बताया कि एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी की पुलिस गशत और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए ज्ञान वाटिका पार्क के पास पहुंची तो वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ललित उर्फ लल्ली पुत्र कश्मीर वासी जनता प्रीत नगर फिरोजपुर शहर बताया जिससे तलाशी लेने पर 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि दूसरी और थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में 50 ग्राम हेरोइन के साथ अमनदीप सिंह उर्फ काकू पुत्र जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर नवदीप सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह और उनकी पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए टी प्वाइंट गांव खलचीयां कदीम के एरिया में पहुंची तो पुलिस पार्टी ने एक पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को काबू करके जब उसकी तलाशी ली तो उससे 50 ग्राम हेरोइन बताई बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उर्फ काकू बताया।

दूसरी ओर गांव साधु वाला टी प्वाइंट एरिया में ए.एस.आई. सतनाम सिंह के नेतृत्व में तलवंडी भाई की पुलिस ने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र इंद्रजीत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उससे 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News