मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा Action, इस जिले के 3 BPEO किए Suspend
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 01:52 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर के तीन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (बी.पी.ई.ओ) को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब स्कूल द्वारा शिक्षा विभाग की तरफ से निलंबित किए गए बी.पी.ई.ओ. अधिकारियों में यशपाल, रविंदरजीत कौर और दलजीत सिंह को शामिल है।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आई. ए.एस. जसप्रीत सिंह तलवाड़ द्वारा इस संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताया गया है कि अमृतसर के तीन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियोंको स्कूल यूनिफॉर्म के खरीद और ग्रांट के हेरफेर करने के आरोप में निलंबित किया गया है।