आंगनवाड़ी वर्कर सहित 3 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:43 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय ब्लाक अधीन पड़ते 3 गांवों में से 2 महिलाओं और एक व्यक्ति के कोरोना प़ॉजीटिव आने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। इस संबंधित जानकारी देते हुए स्थानीय अस्पताल के एस.एम. ओ. डाक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्थानीय ब्लाक के गांव नन्दगढ़ का 38 वर्षीय एक व्यक्ति  जो कि गुजरात से आया था, गांव बखोपीर की 28 वर्षीय एक महिला जो कि दिल्ली से आई थी और गांव काकड़ा की एक आंगनबाड़ी वर्कर जिसकी अभी कोई यात्रा संबंधित हिस्ट्री नहीं है, की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। |

उन्होंने बताया कि इन तीनों कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों को इलाज के लिए कोविड -19 केयर सैंटर घाबदा में भेज दिया है और इनकी प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉकडाऊन में सरकार की तरफ से दी ढील को वह कोरोना का ख़ात्मा न समझे और सरकार की तरफ से जारी ज़रूरी हिदायतों की पालना करके अपना और अपने परिवारों का बचाव करें। इस लिए सामाजिक दूरी बनाए रखे और घरों से ज़रूरी काम के लिए ही बाहर निकले और बाहर निकलने समय मास्क का प्रयोग ज़रूर करें। इसके अलावा हर कोई अपने हाथों को बार -बार साबुन से अच्छी तरह धोएं और सैनेटाइज़र का प्रयोग भी ज़रूर किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News