लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य काबू, रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों को बनाते थे निशाना

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 06:04 PM (IST)

लुधियाना (राज): रेलवे स्टेशन के बाहर से सवारियां चढ़ाने के बाद उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर लूटने वाले ऑटो गैंग के 3 लुटेरों को थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी मनीष कुमार, राहुल कुमार और जसविंदर सिंह हैं। आरोपियों से तेजधार हथियार, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ है। ए.एस.आई. हरजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर के रहने वाले कपिल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ट्रेन से लुधियाना आया था। रेलवे स्टेशन के बाहर से उसने डी.एम.सी. अस्पताल जाने के लिए ऑटो किया था।

उस ऑटो में पहले से चालक के अलावा 2 अन्य युवक बैठे हुए थे। वे उसे के.वी.एम. स्कूल से श्मशानघाट वाली रोड ले गए जहां अंधेरा था। आरोपियों ने तेजधार हथियार उसकी गर्दन पर रख दिया और उसकी जेब से मोबाइल तथा पर्स लूटकर उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे। उसने आरोपियों के ऑटो का नंबर नोट कर लिया था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News