पुलिस के हाथ लगे चोर गिरोह के 3 सदस्य, 12 मोटरसाइकिल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 03:15 PM (IST)

पठानकोट (कंवल): पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के चलते पुलिस लगातार इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही थी और अब पठानकोट पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 02 के कर्मचारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके चलते थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। 

यह भी पढ़ें: SEO व मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला लेने वाले Students के लिए अहम खबर

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव सहिंता लगा दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि जिले भर के अंदर में ऐसी कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए जिससे लोग असुरक्षित महसूस करें। इसी के साथ जिले भर में चौकसी भी बढ़ा दी गई है, पुलिस टीमें हर छोटी छोटी जगह व संदिग्ध लोगों लर पैनी नजर बनाए रखे हैं। इसी के चलते पुलिस ने एक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के 2 सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, साथ ही इस संबंध में और भी जानकारी सांझा कर रही है। एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News