रूपनगर में 3 और कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस मिले
punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 05:44 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन सैनी): रूपनगर में कोरोना वायरस के तीन और नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब रूपनगर में कोरोना वायरस पॉजीटिव केसों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। डी.सी. सोनाली गिरी से मिली जानकारी अनुसार सामने आए इन मरीजों में एक 50 साल का व्यक्ति है, जिसको श्री चमकौर साहिब के गांव पीपल माजरा में बनाए गए एकांतवास सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति मध्यप्रदेश से वापिस आया है।
इसके अलावा दो नए मामले रूपनगर से हैं जिनमें से एक 56 वर्षीय व्यक्ति और 22 वर्षीय लड़की हेल्थ वर्कर शामिल हैं। इनको रूपनगर सिविल अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 699 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 596 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 83 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
इसके अलावा 2 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1 कोरोना पीड़ित गांव चितामली का था, जोकि जिले में पहला कोरोना मरीज पाया गया था। इसकी अप्रैल महीने में मौत हो गई थी। अब रूपनगर में कुल 24 पॉजीटिव केस हो गए हैं और इनमें से 21 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं।