मकसूदां, भैरों बाजार व पुरानी सब्जी मंडी में मिले 3 कोरोना Positive

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:35 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): विश्व भर में दहशत का कारण बने व लाखों लोगों को अपनी लपेट में ले चुके कोरोन वायरस से जालंधर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 और रोगियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में पिछले दिनों से उपचाराधीन मकसूदां क्षेत्र के रहने वाले 53 वर्षीय अरविंद्र सिंह, भैरों बाजार निवासी 65 वर्षीय महिला रेणु बाला तथा पुरानी सब्जी मंडी के पास रहने वाली 42 वर्षीय महिला कविता महाजन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

233 सैम्पलों में से 178 की रिपोर्ट नैगेटिव 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों के अब तक लिए गए 233 सैम्पलों में से 178 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि अब तक कुल 11 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं और इनमें से 3 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा एक की मौत हो गई है।
 

रवि छाबड़ा की बेटी व बेटे की रिपोर्ट नैगेटिव 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिविल अस्पताल में उपचाराधीन स्थानीय निजात्म नगर निवासी रवि छाबड़ा के बेटे व बेटी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि उनकी पत्नी का सैम्पल दोबारा भेजा गया है।

स्व. प्रवीण कुमार के सम्पर्क में आने वाले 11 लोग आइसोलेट 
कोरोना वायरस के कारण मौत का शिकार हुए मिट्ठा बाजार के स्व. प्रवीण कुमार की माता, भाई, बेटा, पत्नी, पोती, नौकरानी सहित कुल 11 लोगों को सिविल अस्पताल में इसलिए आइसोलेट किया गया है क्योंकि ये सभी पिछले कई दिनों से उनके संपर्क में थे।


कोरोना पॉजीटिव रेणु के पारिवारिक सदस्यों सहित 5 आइसोलेट 
रेणु बाला का कोरोना टैस्ट जैसे ही पॉजीटिव आया प्रशासन ने उसी वक्त क्षेत्र को सील कर दिया तथा स्वास्थ्य विभाग ने उनके पारिवारिक सदस्यों सहित 5 लोगों को आइसोलेट कर दिया।

ओ.टी. टैक्नीशियन अरविंद्र सिंह के सम्पर्क में आने वाले सैक्रेड हार्ट के डाक्टर व स्टाफ सैल्फ क्वारंटाइन 
स्थानीय मकसूदां क्षेत्र का रहने वाला अरविंद्र सिंह सैक्रेड हार्ट में ओ.टी. टैक्नीशियन है और वह 3 अप्रैल को सैक्रेड हार्ट में ही बुखार व शरीर में दर्द के कारण दाखिल हुआ था जहां उसका & दिन इलाज चला और उसे 6 अप्रैल को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान 3 दिन में उसके संपर्क में आने वाले डाक्टरों व पैरा-मैडीकल स्टाफ (कुल 18 लोग) ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इन सभी के सैम्पल लेकर चैक करवाए जाएं।

कई अस्पतालों में विजिट करने के साथ-साथ प्राइवेट तौर पर भी इलाज करता है अरविंद्र सिंह 
सुविज्ञ सूत्रों से पता चला कि सैक्रेड हार्ट का ओ.टी. टैक्नीशियन अरविंद्र सिंह जहां शहर के कई अस्पतालों में विजिट करके आप्रेशन के दौरान डाक्टरों को असिस्ट करता है वहीं प्राइवेट तौर पर भी कई लोगों की पट्टियां इत्यादि करने उनके घर जाता है। ऐसे में सोचने की बात यह है कि आखिर अरविंद्र सिंह कोरोना वायरस की लपेट में किसके सम्पर्क से आया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने अरविंद्र सिंह की माता व पत्नी को आइसोलेट तथा क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News