36 घंटों के दौरान 3 पंजाबियों की कनाडा में मौत, पढ़ें हैरान कर देने वाली खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 02:07 PM (IST)

पटियाला : पटियाला जिले के समाना के नजदीकी गांव ककराला के युवक सुरिंदर सिंह की कनाडा के ब्रैम्पटन में गत रात दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इससे भी दुखद बात ये है कि विदेश की धरती पर रोजाना युवाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं और कनाडा में पिछले 36 घंटों के दौरान पटियाला जिले के पास के गांवों के 3 विद्यार्थियों की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो चुकी है। कनाडा में लगातार हो रही विद्यार्थियों की मौत एक चिंता का विषय है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक गांव खरोड़ी सरहिंद रोड पटियाला, दूसरा अमलोह जबकि तीसरा युवक सुरिंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह गिल हलका समाना के गांव ककराला (पटियाला) का है। सुरिंदर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रहता था और पिछली रात ही पुरानी जगह से घर बदल कर डाउनटाउन में नए घर में शिफ्ट हुआ था जहां पहली ही रात उसकी मौत हो गई। 

बेटे को बाहर नहीं भेजना चाहते थे

जवान बेटे की मौत पर आंसू बहाती मां ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश नहीं भेजना चाहते थे बल्कि उसे पुलिस में भर्ती करवाना चाहते थे। लेकिन सुरिंदर का सपना था कि वह कनाडा जाकर तरक्की करे। उन्होंने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए इधर-उधर से पैसे लेकर उसे कनाडा भेज दिया। जिस रात सुरिंदर की मौत हुई, उस रात 11:57 पर उनकी बेटे से बातचीत हुई थी। उसने बताया कि वह ठीक है और खुश है। उसने कहा कि वह नई जगह शिफ्ट हो गया है और सुबह कमरे की सैटिंग करेगा पर क्या पता था कि उसके साथ ऐसा हो जाएगा। परिवार ने बेटे का शव पंजाब लाने के लिए सरकार और समाज सेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News