3 तस्कर गिरफ्तार, श्रीनगर से लुधियाना ऐसे छुपा कर ला रहे थे चूरा-पोस्त

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 11:49 AM (IST)

गोराया : गोराया पुलिस ने ट्रक में सेब की पेटियों में छुपाकर श्रीनगर से लुधियाना ले जा रहे 3 क्विंटल चूरा पोस्त सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि एस.आई. जगदीश राज ने साथी कर्मचारियों की मदद से सुशांत कल्सन पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव चचराड़ी मेन हाईवे गांव सीला खेड़ी थाना सफीदो जिला जिंद (हरियाणा), परमजीत सिंह उर्फ ​​पम्मा पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी गांव भामियां कलहन थाना जमालपुर जिला लुधियाना और अक्षय पुत्र सत्यवान निवासी गांव सिला खेड़ी थाना सफीदो जिला जिंद (हरियाणा) से 3 क्विंटल चूरापोस्त (कुल 20 बोरियां 15/15 किलो) को गिरफ्तार किया है।

एस.आई. जगदीश ने बताया कि तीनों आरोपियों को माननीय जिला मजिस्ट्रेट फिल्लौर की अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान एक आरोपी परमजीत सिंह उर्फ ​​पम्मा ने बताया कि वह यह चूरापोस्त श्रीनगर के पास सपोर निवासी याकूब मोहम्मद से लाया था और उसने पहले भी बड़ी मात्रा में चूरापोस्त लाकर बेचा था। याकूब पंजाब में उसके पास आता रहा है व उसके घर भी रुका है।

परमजीत का नानका परिवार थाना नूरमहल के गांव पासला में है जो पासला में भी काफी वर्ष रहा है। जो खुद भी ट्रक चालक था जिसके कारण उसके तस्करों से संबंध थे। इससे पहले नाजायज असला शम्भू बैरियर पर पकड़ा गया था, उस मामले में इस पर पर्चा दर्ज है। ट्रक कैंटर के मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है जो हरियाणा का रहने वाला है। एस.एच.ओ. ने बताया कि उन्होंनें सेब की पेटियां जालंधर मंडी में सप्लाई देनी थी, लेकिन यह पहले चूरा पोस्त की सप्लाई देने के लिए लुधियाना की तरफ जा रहे थे, जिन्हें गोराया पुलिस ने काबू कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News