Police Action : करोड़ों रुपए की हैरोइन व 2 पिस्तौलों सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:56 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): थाना घरिंडा की पुलिस ने इनपुट के आधार पर की गई छापामारी के दौरान सीमा पर पाकिस्तान से हैरोइन की तस्करी करने वाले दलजीत सिंह, पवनप्रीत सिंह व करणजीत सिंह को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 3 किलो हैरोइन, 9 एम.एम. की 2 पिस्टल है। रिकवर की गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21 करोड़ रुपए आंकी जाती है।

पुलिस को इनपुट थी कि आरोपी हैरोइन हथियारों की तस्करी कर रहे हैं जिस पर छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिनसे बारीकी के साथ पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News