पंजाब के 3 Teachers को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 03:55 PM (IST)

संगरूर (सिंगला, सिंधवानी, रवि): हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार इस अवसर पर देश भर से चयनित शिक्षकों को सम्मानित करती है। इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए संगरूर, बरनाला और लुधियाना जिलों के एक-एक शिक्षक का चयन किया गया है। सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल गांव बिहला के हैड शिक्षक हरप्रीत सिंह दीवाना को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार देने के लिए चुना गया है। हरप्रीत सिंह को बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर बरनाला डॉ. हरीश नायर ने कहा कि उनके जैसे शिक्षक शिक्षा जगत के लिए प्रकाशस्तंभ हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हरप्रीत सिंह द्वारा सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल बिहला के आलीशान ईमारत के साथ ही शैक्षिक गतिविधि पार्क, डिजिटल क्लासरूम, स्मार्ट लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, मल्टीपर्पज हॉल/ऑडिटोरियम, स्मार्ट किंडरगार्टन, ई-लाइब्रेरी, ई-कंटेंट और बच्चे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था करना। हरप्रीत सिंह दीवाना ने स्कूल सोसायटी के सहयोग से स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया, स्कूल में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराईं और बच्चों के अभिभावकों को जोड़कर स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ जिला व राज्य स्तर तक सह पाठयक्रम गतिविधियों में भी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।
सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दातेवास जिला मानसा के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग को भी उनके अच्छे कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने उन्हें बधाई दी। इसी प्रकार, बी.सी.एम स्कूल, बसंत एवेन्यू, दुगरी, लुधियाना की प्रिंसीपल डॉ. वंदना शाही को नेशनल अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here