Big News: दहल जाना था Punjab! हैंड ग्रेनेड के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:38 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): पंजाब को दहलाने की साजिश को पुलिस के नाकाम कर दिया है। लुधियाना शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले पाकिस्तान के ISI एजेंसी के साथ लिंक रखने वाले 3 आतंकीयो को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार करने में थाना जोधेवाल की पुलिस ने सफलता हासिल की गई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने शिवपुरी रोड पर 3 आतंकियों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह, परविंदर सिंह और रमणीक सिंह के रूप में की गई है जबकि उनके 2 साथी शेखर और अजय अभी तक फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपी यह हैड ग्रेनेड जेल में बंद कैदी के कहने से लेकर आए हैं, जिसे बाद में लुधियाना से जालंधर नेशनल हाईवे के नजदीक किसी जगह छुपाना था। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

