पंजाब के इस जिले में 32 students की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 06:00 PM (IST)

मुकेरियां: पंजाब में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर से जिले में हड़कंप मचा दिया है। पंजाब के लगभग सभी जिलों में पॉजिटिव मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में पंजाब के मुकेरियां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुकेरियां के गांव हरसा कलोता में सरकारी स्कूल के 32 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने से इलाके में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देख पंजाब सरकार की तरफ से 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के दिशा-निर्देश जारी हुए है। फिर भी बड़ी संख्या में मामले सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है।