10वीं कक्षा की परीक्षा में 372 एब्सेंट, नहीं मिला कोई नकल केस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 06:16 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा ज़िला लुधियाना में 10वीं ओपन की स्थगित और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री और स्पेशल चांस परीक्षाओं के अंतर्गत आज परीक्षा के दूसरे 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अंग्रेज़ी विषय और 12वीं कक्षा की पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन, बिज़नस आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट, गुरमति संगीत, सायकॉलजी और संगीत (वोकल) विषयों की परीक्षा सुबह के सेशंस में ही आयोजित की गई। ज़िले में स्थित परीक्षा केन्द्रों में 10 कक्षा की परीक्षा में 2325 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा देनी थी लेकिन इनमे से सिर्फ़ 1953 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए जबकि 372 अनुपस्थित रहे। 12वी कक्षा की परीक्षा में सभी 4 विद्यार्थी उपस्थित रहे। ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) स्वर्णजीत कौर के साथ-साथ अन्य अधिकारियों द्वारा ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, लेकिन किसी भी केंद्र पर नकल आदि का कोई केस नहीं  मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Aacharya Kamal Nandlal

Recommended News

Related News