गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान से कनेक्शन का खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:00 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 पिस्तौल (PX5 9mm, Glock 9mm और .30 बोर सहित) बरामद की हैं। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है।

PunjabKesari

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में हैं और उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अवैध हथियारों की एक खेप मिली थी। सीमावर्ती गावों से संचालित यह नेटवर्क पंजाब में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है। उन्होंने आगे बताया कि अमृतसर के छेहरटा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क और उसके संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News