काल बन कर आई मौत, हाईवे पर 2 कारों में भीषण टक्कर के बाद 4 ने गंवाई जान

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 10:07 AM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत सिंह): अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव जनेतपुर के निकट 2 कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में कार में सवार चार महीने के बच्चे, मां, दादी के अलावा दूसरी कार में सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : चन्नी की सरकार में सिद्धू की चली, हटाए गए डीजीपी सहोता

ए.एस.आई. गुलशन कुमार ने बताया कि टैक्सी कार में सवार 57 वर्षीय देवेन्द्र सिंह धामी वासी मकान नंबर 404 सैक्टर 80, मोहाली ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार वह एक टैक्सी किराए पर लेकर पत्नी हरजीत कौर (56), पुत्रवधू सरनजीत कौर (33), पौत्री हरलीव कौर (3) तथा 4 माह के पोते अजैब सिंह धामी के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में किसी प्रोग्राम के लिए गए थे। बुधवार वह वापस मोहाली आ रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे डेराबस्सी के निकट गांव जनेतपुर से जब वह गुजर रहे थे तो दूसरी ओर से तेज रफ्तार से डेराबस्सी की ओर से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए उनकी कार से आ टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें : जानिए किस शहर में छाएगी कोहरे की घनी चादर, मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन

शिकायतकर्ता के अनुसार कार चालक अमित कुमार को पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया है, जबकि गंभीर जख्मी हालत में उनके परिवार वालों को डेराबस्सी स्थित इंडस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने पत्नी, पुत्रवधू व चार महीने के बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि पोती का इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ स्विफ्ट कार में सवार गौरव पुत्र मोहन लाल वासी वधवा राम कालोनी पानीपत की भी मौत हो गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को स्विफ्ट कार में से हुक्का व कई अन्य नशे की चीजें बरामद हुई हैं जिससे लगा कि कार चालक व दूसरा साथी कार चलाते समय नशा कर रहे थे, जो हादसे का कारण बना। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News