जालंधर में कोरोना से युवा Patient सहित 4 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:03 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना रोगियों के साथ-साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना से 4 और रोगियों की मौत जबकि 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में 20 जालंधर जिले के जबकि 4 किसी अन्य जिले से संबंधित बताए जा रहे है। ंमृतकों में 27 वर्षीय युवक भी शामिल है, जो अस्पताल दाखिल होने के करीब 12 घंटों बाद दम तोड़ गया, जिसके बाद जिले में मृतकों का आंकड़ा 658 तक पहुंच गया है। 

जालंधर में लगा Corona का पहला टीका
बता दें कि भारत में कोरोना के अंत के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके चलते पंजाब के जालंधर में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सिविल अस्पताल में सबसे पहला टीका रिटायर्ड सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कश्मीरी लाल को लगाया गया है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल में डीसी घनश्याम थोरी भी स्थिति का जायजा लेना पहुंचे थे। 

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News