पंजाब में 4 लाख covishield की खुराकें पहुंचीं, आज से टीकाकरण होगा तेज

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:33 AM (IST)

जालन्धर (धवन): पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र द्वारा केंद्र सरकार के सामने उठाए गए मामले के बाद केंद्र ने पंजाब को कोविशील्ड की 4 लाख खुराकें और भेज दी हैं तथा कल से टीकाकरण अभियान को और तेज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में औसत रोजाना एक लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 लाख खुराकें 4 दिनों के लिए पर्याप्त होंगी।

 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भरोसा दिया है कि पंजाब को साथ-साथ कोविड की वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि राज्य को दवाई की कमी का सामना न करना पड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान और तेज करने की जरूरत है तथा सरकार इस तरफ ध्यान दे रही है। विन्नी महाजन ने बताया कि 4 लाख खुराकें आने के बाद उनका वितरण राज्य में स्वास्थ्य केंद्रों को कर दिया गया है। कल से टीकाकरण अभियान और तेज हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड टैस्ट को और बढ़ाने के लिए कहा है। राज्य में कोविड टैस्ट 56000 तक पहुंच चुके हैं जिन्हें बढ़ा कर 60,000 किया जा रहा है। टीकाकरण मुहिम की गति को देखते हुए ये दवाएं भी केवल 3 या 4 दिनों तक ही चलेंगी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को कोवैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में जरूरी खुराकों का मुद्दा प्रभावशाली ढंग से केंद्र सरकार के समक्ष उठाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News