पंजाब में बारिश ने मचाई तबाही! करीब 50-60 झुग्गियां डूबी, तस्वीरों में देखें पूरा हाल
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 11:12 AM (IST)

लुधियाना(विजय): मानसून की पहली बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। इसी की चलते लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित बुड्ढे नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे करीब 50-60 झुग्गियां डूब गई। मौके पर प्रशासन और आम आदमी पार्टी के विधायक पहुंचे हुए है।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण बुड्ढे नाले में बुट्टी आ गई, जिस कारण पानी रुक गया। पानी के ओवरफ्लो होने के कारण वहां साथ बनी झुग्गियां डूब गई।
देर रात प्रशासन ने रेस्कयू करते हुए लोगों को वर्द्धमान स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचाया । फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए है जो जांच कर रहे है।