कोविड-19: प्लाज्मा देंगे पंजाब पुलिस के 40 पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 06:53 PM (IST)

चंडीगढ़ः हाल ही में कोविड-19 संक्रमण से उबरे पंजाब के 40 पुलिसकर्मी संक्रमण से जूझ रहे लोगों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि अधिकतर पुलिसकर्मी जालंधर (ग्रामीण) से हैं जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल भी शामिल हैं।

डीजीपी ने व्यक्तिगत रूप से अपने अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को ठीक होने के बाद 14 दिन की अवधि पूरी होने से पहले प्लाज्मा दान करने की सिफारिश की। अब तक पंजाब पुलिस के 831 कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 336 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 495 का इलाज चल रहा है। गुप्ता ने कहा कि जैसे-जैसे पुलिसकर्मी ठीक होते जाएंगे वैसे ही प्लाज्मा दान करने वालों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News