पंजाब में बिजली कर्मचारियों के वेतन में 40 फीसदी की कटौती

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:17 PM (IST)

जालंधर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-9' के मद्देनजर राज्य में जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर बिजली कर्मचारियों के वेतन पर पड़ने लगा है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने अप्रैल में दिये जाने वाले मार्च माह के वेतन में 40 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है।

पावरकॉम के प्रवक्ता ने आज यहां जारी बयान में बताया कि लॉकडाउन के चलते पीएसपीसीएल के सामने आने वाले वित्तीय संकट ने इसे आदेश जारी करने के लिए मजबूर कर दिया है कि सभी कर्मचारियों के वेतन को 60 फीसदी पर कैप कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को मार्च के वेतन का 60 फीसदी वेतन दिया जाएगा।

पी.एस.पी.सी.एल. ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू है जिसने पी.एस.पी.सी.एल. के राजस्व को प्रभावित किया है, इसलिए सी एंड डी कर्मचारियों और जो 30 हजार से कम वेतन ले रहे हैं, को छोड़ कर बाकी सबका वेतन कैप कर दिया गया है। सीएमडी और निदेशक केवल अपना पेंशन हिस्सा प्राप्त करेंगे। पेंशनरों को ही उनकी पूरी पेंशन मिलेगी। पीएसपीसीएल ने कहा कि 20 अप्रैल तक शेष वेतन का भुगतान जारी करने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News