शौचालय के लिए गड्ढा खोद रहा मजदूर मलवे में दबा, बचाव कार्य जारी
punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 09:58 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): चाहे सरकार रस्मी तौर पर कुआं खोदने या बोरवैल के ढक्कन बंद करने के लाख आदेश जारी करे परन्तु प्रशासन की ढील कारण ऐसी घटनाएं अभी भी पंजाब में हो रही हैं। आज ऐसी ही एक घटना में गांव रियोंद कलां में शौचालय के लिए गड्ढा खोदते समय एक मजदूर उसमें दब गया।
लोगों से मिली जानकारी अनुसार मजदूर गुरचरन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी रियोंद कलां अपने ही गांव के एक व्यक्ति के घर शौचालय के लिए गड्ढा खोद रहा था। ऐसे में तकरीबन 10 फुट दूरी पर स्थित शौचालय का पुराना गड्ढा फट गया, जिस कारण नया गड्ढा जमीन में ही धंस गया, जिससे मजदूर उसी में ही दब गया। ऐसे में आसपास के लोगों को पता लगने पर उक्त मजदूर को बाहर निकालने के यत्न आरंभ कर दिए गए। जे.बी.सी. द्वारा नजदीक एक और गड्ढा खोद कर मजदूर को बचाने की कोशिश लगातार जारी है। इस बीच मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेहत विभाग की टीम की तरफ से एम्बुलैंस भी तैयार रखी गई है परंतु सभी राहत कार्य बिना तकनीक किए जाने से अभी और काफी समय लगने का अनुमान है।
लोगों के मुताबिक यह घटना तकरीबन 2.30 से 3 बजे के करीब हुई थी और गड्ढा तकरीबन 32 फुट गहरा बताया जा रहा है और अब शाम के 5 बजे तक सिर्फ 15 से 16 फुट गड्ढा ही खोदा गया है। सब-डिवीजन बुढलाडा की पुलिस पार्टी, डी.एस.पी. बुढलाडा, एस.डी.एम. बुढलाडा, तहसीलदार बुढलाडा और एस.एच.ओ. बोहा अपनी पुलिस पार्टी समेत पहुंचे हुए हैं। गांव के लोगों द्वारा मजदूर को बाहर निकालने की कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है।