Big News: पंजाब में बड़ी वारदात की फिराक में थे बदमाश, हथियारों सहित पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः संगरूर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए  5 आरोपियों को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार राजीव कौशल नामक कैदी फिरोजपुर जेल में बंद है, उसने एम.पी. के गुड्डू बरेला से संपर्क किया। गुड्डू बरेला हथियारों की सप्लाई करता है। बताया जा रहा है कि राजीव ने पंजाब से 2 युवकों को  मध्य प्रदेश  हथियारों का जखीरा लेने के लिए भेजा था। 

जब वह हथियार लेकर संगरूर में बस बदलने लगे तो पुलिस को शक हुआ, जिसके आधार पर उन्होंने तलाशी ली तो बैग से 21 पिस्तौल बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि खरड़, रोपड़, नवांशहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News