हादसा इतना भयानक कि सड़क पर बिछ गई लाशें, मंजर देख दहले लोग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 08:59 AM (IST)

रामां मंडी(परमजीत): रामां मंडी रिफाइनरी के पास नारंग रोड पर अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकरा गया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल रामां मंडी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा रैफर कर दिया।
पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि वे राजस्थान गुग्गा मैडी मंदिर में माथा टेक कर बठिंडा लौट रहे थे, तभी पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और नारंग गांव के पास एक पेड़ से जा टकराई। सिविल अस्पताल रामां के डा. रिशु गर्ग ने बताया कि हादसे में 5 वर्षीय बच्ची मनप्रीत और नरेश कुमार व भूरा राम की अस्पताल लाने से पहले मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल थे, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार, अखिलेश, दिलीप, नंदिनी को प्राथमिक चिकित्सा देकर सिविल अस्पताल बठिंडा रैफर कर दिया गया। यहां घायलों में से 2 और लोगों की मौत हो गई।