इंतजार खत्म: कैप्टन के पास पहुंची 50 हजार स्मार्टफोन की खेप, जानिए किसको मिलेंगे फोन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 01:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने 2017 में राज्य विधानसभा के चुनावों से पहले स्मार्टफोन देने का वायदा किया था परंतु नौजवानों में तो शायद यह आशा ही खत्म हो गई है कि उनको स्मार्टफोन मिलेंगे भी या नहीं। लेकिन कैप्टन ने इस आशा को बरकरार रखने के लिए फिर एक दावा किया है।

कैप्टन ने कहा कि सरकार के पास 50 हजार स्मार्टफोन की खेप पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह फोन सरकारी स्कूलों में पढ़ते 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे। सीएम ने कहा कि उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं। इसके साथ उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कैप्टन ने कहा कि अभी और 50 हजार स्मार्टफोन का स्टॉक आना अभी बाकी है।

वहीं मुख्यमंत्री ने मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि वह एक अधिकारी को तैनात करें ताकि उनको महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे पंजाब यूथ कांग्रेस सरकार की प्राप्तियां और बरगाड़ी केस की जांच बारे अवगत करवाया जा सके। सीएम ने कहा कि बरगाड़ी केस सीबीआई की तरफ से मामले की जांच करने और फाइल वापिस करने से इन्कार करने के कारण देरी की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News