Pics: बोरवेल में गिरे ऋतिक को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 11:44 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ :  जिला होशियारपुर में पड़ते गढ़दीवाला में बोरवेल में गिरने कारण  मौत का शिकार हुए 6 साल के बच्चे ऋतिक का आज अड्डा धूरियां में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैंकड़ों नम आंखों की मौजूदगी में बच्चे को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर मृतक बच्चे के पिता रजिंदर और माता बिमला को विधायक जसवीर सिंह राज, बाबा दीप सिंह, सेवा दल के प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी समेत बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने बच्चे को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि यह हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ जब प्रवासी मजदूर के परिवार का बच्चा रितिक खेतों में खेल रहा था तो अचानक आवारा कुत्ते से बचने के लिए वह भाग कर बोरवेल की पाईप पर चढ़ गया और बोरवेल के पाईप को ढकने के लिए लगाई बोरी सहित वह बोरवेल में गिर पड़ा।

PunjabKesari

उसकी बहन ने उसे गिरते देखा और उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। 8 घंटे के बचाव कार्य के बाद उसे बाहर तो निकाला गया पर उसे जब तुरंत होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत ऐलान कर दिया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News