Delhi Violence के बाद पंजाब से 7 युवक हिरासत में, हिंसा में शामिल होने का संदेह

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने पंजाब के तलवंडी साबो के 7 युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये सारे निहाल सिंह वाला के रहने वाले है, जिनसे पुलिस पूछताछ करेगी। 

बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल किसानों की पहचान करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज और तमाम वीडियो को खंगाला जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासकर लाल किले और किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News

Recommended News