इराक से लौटे युवकों की आपबीती-'महिलाओं के साथ वहां पर हो रहें गलत काम' (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली /जालंधर: इराक में फंसे 7 पंजाबी युवक सकुशल स्वदेश लौट आए हैं। ट्रैवल एजेंटों द्वारा इराक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार हुए य़ुवकों ने कई खुलासे किए है। उन्होंने बताया  कि इराक में कई महिलाएं भी फंसी हुई है, जहां उनके साथ गलत काम हो रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि एजेंटों ने उनके कागज़ तैयार कराने के लिए पैसे तो ले लिए लेकिन उनके ऐसे कागज़ तैयार नहीं कराए, जिनके साथ वे वहां काम कर सके। उन्होंने बताया कि इराक में बिना रोटी -पानी के दिन काटने बहुत कठिन थे और ज़िंदगी नरक की तरह लग रही थी लेकिन अकाली दल के सहयोग से उनकी वतन वापसी संभव हो सकी।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि विदेश जाने से पहले एक बार ट्रैवल एजेंट के बारे ज़रूर पता कर लें क्योंकि इन झूठे और धोखेबाज़ ट्रैवल एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News