पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 7 एडीशनल जज बने स्थाई जज

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 7 एडीशनल जजों को स्थाई जज बना दिया गया है। 

इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 7 एडीशनल जजों को स्थाई जज के तौर पर नियुक्ति की केंद्र को सिफारिश की थी। जो जज स्थाई बने हैं, उनमें जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्यागी व जस्टिस हरनरेश सिंह गिल का नाम शामिल है। इन सभी की नियुक्ति 2018 में की गई थी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजों के कुल 85 पद मंजूर हैं, जिसमें से 64 स्थायी व 21 एडीशनल जज हैं। इस समय हाईकोर्ट में कुल 54 जज कार्यरत हैं, जिसमें से 37 स्थाई व 17 एडीशनल जज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News