जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 गैंगस्टर हथियारों सहित काबू

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 05:21 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): जालंधर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 गैंगस्टरों को हथियारों समेत काबू किया है। बताया जा रहा है कि उक्त गैंगस्टर पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल, 10 कारतूस और गाड़ियां बरामद की गई हैं। उक्त गैंगस्टर धमकी, फिरौती, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ करेगी और उम्मीद है कि बड़े खुलासे होंगे।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने जांच के आधार पर 8 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी एचएन-338 मोहल्ला करार खान जालंधर, दीपक कुमार उर्फ ​​दीपक पुत्र महेंद्र पाल निवासी एच नंबर 41 रतन नगर गुलाब देवी रोड जालंधर, गजिंदर राजपुर उर्फ ​​गज्जू पुत्र शाम बिहारी निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, राधे पुत्र सोम पाल निवासी नंबर 556 न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी 03 गुरदेव नगर नजदीक सोढ़ी प्रधान जालंधर, पप्पू पुत्र सोम पाल निवासी 569 शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर, मनोज पुत्र जगदीश निवासी 569 शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर और दीपक कुमार उर्फ ​​दीपक पुत्र फूल चंद निवासी 481/6 शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर के रूप में हुई है। इन सभी गैंगस्टरों को टीवी टावर जालंधर नजदीक धोबी घाट से गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से एक पिस्तौल 30 बोर 05 कारतूस, एक पिस्तौल 32 बोर 05 कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर, 4 मैगजीन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 2 स्कूटर (एक्टिवा) बरामद किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इन गैंगस्टरों की गतिविधियां राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैली हुई थीं, जिनका संबंध वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे सूरज से था।

PunjabKesari

इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह लोगों से पैसे निकालने के लिए कॉल और लेटर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए अंतरराष्ट्रीय नंबर के बारे में विवरण प्राप्त करने पर मुख्य ध्यान देने के साथ जांच पहले से ही चल रही है। सभी 8 गैंगस्टरों की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है, लेकिन इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News