जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:30 PM (IST)

जालंधर (वरुण): पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी लेदर कांप्लेक्स, बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम को अवैध शराब की बिक्री के संबंध में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोगिन्द्रपाल पुत्र दर्शन लाल निवासी मोहल्ला नं. 64, तारा सिंह एवेन्यू, जालंधर को काबू करके 72 बोतलें रॉयल स्टेज व 48 बोतलें "पंजाब क्लब किंग व्हिस्की" 36000 मिलीलीटर का लेबल लगा था, कुल 120 बोतलें और 90,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। स्वप्न शर्मा ने बताया कि एफआईआर नंबर 07 दिनांक 10.01.2024 को पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में आबकारी अधिनियम की धारा 61,1,14 के तहत दर्ज किया गया था।

इसी तरह पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर शराब तस्कर प्रिंस पुरेवाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी मकान नंबर 107, राजा गार्डन, तारा सिंह एवेन्यू को 20 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही पांच एफ.आई.आर. विचाराधीन हैं और एफ.आई.आर. नंबर 13 दिनांक 22.01.2025 को आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप, जालंधर में दर्ज किया गया था।  स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News