एक बार फिर इस जेल में तलाशी दौरान मिले 8 मोबाइल फोन
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 02:42 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की बरामदगी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में चली आ रही फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में डी.आई.जी. जेल फिरोजपुर सर्कल सरदार सरदार तेजिंदर सिंह मोड और जेल सुपरिटेंडेंट बलजीत सिंह वैद के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए सर्च अभियान के दौरान 8 और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसे लेकर जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कश्मीर चंद की ओर से पुलिस थाना सिटी को भेजे गए लिखती पत्र के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती गुरजंट सिंह, गुरजीत सिंह, एक और हवालाती गुरजंट सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा तथा हवालाती गुरदीप सिंह उर्फ काली, कैदी सुखदेव सिंह, हवालाती सुखविंदर सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार जब सहायक सुपरिटेंडेंट कश्मीर चंद ने जेल के स्टाफ को साथ लेकर पुरानी बैरक नंबर 4 की तलाशी ली तो वहां पर हवालाती गुरजंट सिंह, गुरजीत सिंह, एक और हवालाती गुरजंट सिंह से 3 मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड, एक सैमसंग कीपैड बिना सिम कार्ड के लावारिस बरामद हुआ और ब्लॉक नंबर 3 की बैरक नंबर 6 की तलाशी लेने पर कैदी सुखदेव सिंह से एक और हवालाती सुखविंदर सिंह से 2 सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बाकी के तीन मोबाइल फोन में वी.आई. और एयरटेल के सिम कार्ड मिले हैं।
जेल कर्मचारियों द्वारा जब ब्लॉक नंबर 2 की बैरक नंबर 1 की तलाशी ली गई तो वहां पर हवालाती परमजीत सिंह और हवालाती गुरदीप सिंह से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें से एक मोबाइल फोन में वी.आई. कंपनी का और दूसरे मोबाइल फोन में बी.एस.एन.ल. कंपनी का सिम कार्ड मिला है। पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि इन मोबाइल फोन में किन-किन व्यक्तियों के नाम पर सिम कार्ड चल रहे थे और यह मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here