लुधियाना में फिर कोरोना ब्लास्ट, 8 मरीजों की मौत, इतने लोगों की रिपोर्ट आई पाजीटिव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:27 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना के मामलों में फिर से जबरदस्त उछाल आया है। आज 1462 मरीज पॉजिटिव आने के अलावा 8 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। सिविल सर्जन डा. एस.पी. सिंह ने बताया कि 1325 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 137 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। जिन आठ मरीजों की आज मौत हुई है, उनमें 6 जिले के रहने वाले थे जबकि एक कपूरथला तथा एक जम्मू-कश्मीर राज्य का रहने वाला था। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100326 हो गई है जबकि मृतक मरीजों की संख्या बढ़कर 2153 पहुंच गई है जिसमें 89988 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले के अलावा बाहरी जिलों आदि के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13187 हो गई है। इनमें 1079 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अस्पतालों में मरीजों की संख्या 269 हो गई है। इनमें 175 जिले के रहने वाले हैं। 20 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जिसमें 11 मरीज जिले के रहने वाले हैं। वहीं आज जिन छह मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें 5 मरीजों के वैक्सीन नहीं लगी थी। सिविल सर्जन डा. एस.पी. सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिन लोगों के वैक्सीन लगी है, उनमें कोरोना कम घातक पाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here