लोहा और स्क्रैप चोरी करने वाले 9 ट्रक ड्राइवर व कबाड़िए गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 03:40 PM (IST)

समराला (गर्ग, बांगर): समराला पुलिस ने विशेष टीम गठित कर देर रात फैक्ट्रियों से माल परिवहन कर रहे 9 ट्रकों को जब्त कर उनके चालकों को लोहा व स्क्रैप चोरी कर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी का लोहा खरीदने वाले 2 कबाड़ियों को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य कबाड़िया पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने ट्रकों से चोरी किया गया 7 क्विंटल लोहा और स्क्रैप बरामद किया है और आरोपियों को पुलिस द्वारा और बड़ी बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है।
इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डी.एस.पी. समराला वरियाम सिंह व एस.एच.ओ. भिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फैक्ट्रियों से लोहे का परिवहन कर रहे कई ट्रक चालकों ने रात में गांव ढिलवा में मुख्य सड़क पर बैठे कबाड़ियों को अपने ट्रकों में लदे लोहे में से कुछ लोहा निकाल कर बेच दिया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि ट्रकों से लोहा चोरी कर बेचने का धंधा काफी समय से चल रहा है। इस पर अधिकारियों की निगरानी में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और 9 ट्रक चालकों रविदर सिंह, सचिव सिंह, करण मसीह, नाजेर सिंह, संजीव कुमार, बिक्रमजीत सिंह, जगप्रीत सिंह, मोहनलाल और हिम्मत सिंह को गिरफ्तार करके उन्होंने ट्रकों को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई में चोरी का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी जीत राम और टहलचंद दोनों निवासी गांव नलोड़ी कला (समराला) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य कबाड़ी लक्खा राम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से 7 क्विंटल 5 किलो लोहा और कबाड़ बरामद किया गया है, जिसे ट्रक चालकों ने चुरा कर उक्त कबाड़ियों को बेच गया था। इससे पहले चोरी करके बेचा जाने वाला लोहा और कई अन्य ट्रक चालकों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here