अगर आप भी इस तरह हो रहे हैं फौज में भर्ती, तो जरा सावधान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 03:44 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत)- थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने फौज में भर्ती करवाने के नाम पर 94 लाख रुपए की ठगी मारने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सबंधी पुलिस को की शिकायत में गांव मुन्नण कलां के जगतार सिंह पुत्र अच्छर ने कहा था कि लक्ष्मी गार्डन कालोनी पठानकोट का निवासी मोहन लाल पुत्र सतपाल आर्मी में किसी अफसर की गाड़ी चलाता था जिसने जागोवाल के साधा सिंह पुत्र हरबंस सिंह के द्वारा उसके लड़के और उसके रिश्तेदारों के बच्चों को फौज में भर्ती करवाने का लालच देकर 94 लाख रुपए की ठगी मारी है।
PunjabKesari
उक्त व्यक्तियों ने पैसे भी ले लिए और बाद में नौकरी भी नहीं लगवाई। इस कारण शिकायतकत्र्ता ने पुलिस को मई महीने शिकायत की थी जिसकी जांच उप पुलिस कप्तान की तरफ से किए जाने के बाद भैणी मियां खान पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News