Punjab : 6 महीने पहले बनाई नहर ने तोड़ दिए सारे दावे, डर के साये में शहरवासी
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:25 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): करीब 6 महीने पहले कंकरीट से पक्की की गई सरहिंद नहर में 15 से 20 फुट गहरी दरार आ गई है, जिससे शहरवासियों में दहशत फैल गई है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह दरार नए बने पुल के बगल में है, जिससे नए बने पुल को खतरा पैदा हो गया है। नहर की दीवार ढहकर नहर में धंस गई और दीवार से जुड़ी मिट्टी बह गई है। इलाकावासी खुश हैं कि नहर में पानी का स्तर बहुत कम होने के कारण खबर लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
वहीं, नई बनी नहर के ढहने से इलाकावासियों में काफी रोष देखा जा रहा है। इस अवसर पर जल जीवन बचाओ मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जब इस नहर का नक्शा पास हुआ था और इसे कंकरीट से पक्का किया जाना था, तब सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि यह नहर 100 साल तक ऐसे ही रहेगी, लेकिन 6 महीने के अंदर ही नहर की पटरी का इस तरह से कटाव होना कहीं न कहीं संबंधित लोगों पर सवालिया निशान लगाता है। शहरवासियों ने कहा कि अगर नहर में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया, तो पूरे शहर को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। शहरवासियों ने अफसोस जताया कि इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी न तो प्रशासन और न ही संबंधित विभाग ने मौके पर आकर जायजा लिया है, जबकि इस घटना की खबर प्रशासन को दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here