YouTube में होने जा रहा बड़ा बदलाव, Users को मिलेगी राहत की सांस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे यूजर्स को काफी राहत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, अब YouTube भी Netflix की तरह काम करेगा। दरअसल, YouTube विज्ञापनों के अलावा अन्य तरीकों से पैसा कमाने के तरीकों की तलाश कर रहा है। इसी के चलते, पूरे प्लेटफॉर्म के लेआउट को दोबारा डिडाइन करने की योजना बनाई जा रही है।  

कैसा दिखेगा नया प्लेटफॉम?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube ऐप के लेआउट को फिर से डिजाइन किया जाएगा और इसे Netflix या डिज्नी प्लस जैसा बनाया जा सकता है। इसमें शो अलग-अलग स्थान पर दिखाए जाएंगे। इसी प्रकार, सशुल्क सदस्यता सेवाओं के लिए एक अलग अनुभाग प्रदान किया जा सकता है। क्रिएटर्स को अपने शो के एपिसोड और सीजन दिखाने के लिए समर्पित शो पेज मिलेंगे, जो अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसकी मदद से दर्शकों के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के शो देखना आसान हो जाएगा।

YouTube से कर सकते हैं Sing up

अब लोगों को YouTube पर भी कई सेवाओं में लॉग इन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उपयोगकर्ता YouTube छोड़े बिना उनकी सेवाओं की सदस्यता ले सकेंगे। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यूजर्स को YouTube का नया लुक देखने को मिल सकता है। इसकी के साथ ही 12 मई से YouTube पर वीडियो के बीच में कहीं भी विज्ञापन नहीं चलेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News