जालंधर नगर निगम में सामने आया बड़ा Scam, इस तरह से लग रहा सरकारी खजाने को चूना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 12:16 AM (IST)

जालंधर : जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में एक बड़ा स्कैम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी बिना सीएलयू और नक्शे के ही कमर्शियल और रेजीडेंशियल निर्माण करवा रहे हैं, जिससे भगवंत मान सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। दरअसल एक आरटीआई एक्टिविस्ट की तरफ से लद्देवाली रोड पर स्थिति मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी विला को लेकर एक शिकायत दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस विला का न तो नक्शा पास है और न ही इसका कोई सीएलयू फीस जमा करवाई गई, फिर भी पिछले कई साल से यहां विला बनाकर लोगों को करोड़ों रुपए में बेचे जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार की, लेकिन नगर निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। उन्होंने बताया कि इस संबंधी शिकायत की फाइल नगर निगम में विचाराधीन है, जिसे जानबूझ कर लटकाया जा रहा है ताकि सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा सके। वहीं इन आरोपों पर एटीपी सुषमा दुग्गल ने कहा है कि उन्हें इस रिपोर्ट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। मैं इस शिकायत के बारे में दस्तावेज देख कर विस्तार से बता पाउंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News